लखनऊ 25 जनवरी : भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर मजलिसे उलेमाए हिंद ने सभी देशवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर मजलिसे उलेमा हिंद के महासचिव मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी और सभी सदस्यों ने देशवासियों को बधाई देते हुये देश में अम्न एवं शंति बने रहने की दुआ की।
मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने कहा कि हमारा देश हमेशा शांति एवं एकता का प्रतीक रहा है। एकता और आपसी मेलजोल ही हमारे देश की पहचान रही है। इसलिए सभी धर्म व समुदाय के व्यक्तियों को देश की इस पहचान को बेहतर बनाने में अपना भरपूर सहयोग करना चाहिए। मौलाना ने कहा कि हमारा संविधान सबको बराबरी का अधिकार देता है।
भारत का संविधान दुनिया का अनूठा संविधान है जिसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है। हमारा संविधान हमारे लोकतांत्रिक देश की आत्मा है इसलिए सभी देशवासी अपने संविधान का सम्मान करें और उसकी रक्षा करें।
मौलाना ने कहा कि हर धर्म और हर समुदाय के लोगों ने भारत की स्वतंत्रता और विकास में भाग लिया है ,इसलिए आज भी आपसी भाईचारे के साथ देश की सेवा और उसके विकास के लिये कार्य करने की जरूरत है।