बीजिंग। चीन के पूर्वी तट के निकट एक बड़े मालवाहक जहाज की ईरान के तेल टैंकर से हुई टक्कर के बाद से लापता हुये चालक दल के 32 सदस्यों की तलाश में अमेरिकी नौसेना भी जुट गई है। शनिवार को पोत से टकराने के बाद तेल टैंकर में आग लग गई थी। लापता लोगों में से 30 ईरान के और दो बांग्लादेश से हैं।
लापता लोगों की तलाश के लिए चीन, दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने जहाज और विमान भेजे हैं। तलाशी अभियान में मदद देने के लिए अमेरिकी नौसेना ने जापान के आेकीनावा से पी-8ए विमान को भेजा था। हालांकि नौसेना ने कल कहा कि लापता लोगों में से कोई भी नहीं मिल पाया है। पनामा में पंजीकृत टैंकर सांची ईरान से दक्षिण कोरिया जा रहा था।
शनिवार को वह हांगकांग में पंजीकृत मालवाहक पोत सीएफ क्रिस्टल से पूर्वी चीन सागर में टकरा गया। चीन के परिवहन मंत्रालय ने यह जानकारी दी। क्रिस्टल के चालक दल के सभी 21 सदस्यों को बचा लिया गया। इस पोत के जरिए अनाज को अमेरिका से चीन ले जाया जा रहा था। क्रिस्टल के सभी क्रू सदस्य चीनी नागरिक हैं। जहाजों में टक्कर की वजह पता नहीं चली है।