दिनांक १ जुलाई को डाक्टर्ज़ डे के दिन डॉक्टरो ने Clinical Establishment Act के ख़िलाफ़ काला दिवस मनाया। डाक्टर्ज़ का मानना है कि इस क्लिनिकल इस्टैब्लिश्मेंट ऐक्ट के आने से छोटे व मंझोले हॉस्पिटल बंद हो जायेंगे तथा ग़रीब आदमी के लिए इलाज बहुत महँगा हो जाएगा।
सुबह नौ बजे से भारी संख्या में डाक्टर्ज़ आई॰एम॰ए॰भवन पहुँच गए थे। सभी डाक्टर्ज़ ने आई॰एम॰ए॰ भवन से ज़िलाधिकारी निवास तक शांतिपूर्वक मार्च किया। ज़िलाधिकारी निवास पर पहुँच कर सिटी मैजिस्ट्रेट को अपना ज्ञापन एवं मांगपत्र सौंपा। डॉक्टरो के इस प्रोटेस्ट मार्च में इस बात का विशेष धायन दिया गया कि कही पर भी यातायात अवरूध ना हो तथा जनमानस को किसी प्रकार की समस्या ना हो।
Phlox Laboratories Private Limited ने इस उपलक्ष्य पर मानविये दृष्टिकोढ से रास्ते भर मिनिरल वॉटर की व्यवस्था की थी ताकि इस भयंकर गरमी से बचाव हो।