नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के परिणाम आ गए हैं। दोनों ही राज्यों में बीजेपी ने जीत हासिल की है। हालांकि, गुजरात में कांग्रेस ने अपने पिछले प्रदर्शन में जरूर सुधार किया है, लेकिन फ़िलहाल उसे विपक्ष में ही बैठना पड़ेगा। गुजरात में जहां बीजेपी 100 सीटों के करीब तक जीतने में सफल होती दिख रही है, वहीं कांग्रेस 80 सीटों के आसपास दिख रही है।
इन दोनों राज्यों में जीत के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी बात रखी।
अमित शाह ने कहा, कि ‘इस जीत ने साबित किया कि जातिवाद, वंशवाद और तुष्टीकरण के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी के विकासवाद की जीत हुई है।’ अमित शाह ने आगे बोले, ‘दोनों राज्यों की जनता ने बीजेपी सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों में अपना भरोसा जताया है।
शाह ने कहा, कि ‘देश का लोकतंत्र एक नए दौर में प्रवेश कर रहा है। उत्तर प्रदेश के बाद अब गुजरात में ये साबित हो गया है कि आज का दौर विकास का है।’ उन्होंने कहा, कि अब ये स्पष्ट हो गया है कि जो विकास करेगा, जीत उसे ही मिलेगी।