नई दिल्ली : कभी ‘अनिच्छुक राजनेता’ कहे जाने वाले राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस की बागडोर संभाली। पार्टी अध्यक्ष के रूप में उनकी ताजपोशी ऐसे वक्त में हुई है, जब पार्टी अस्तित्व के संकट से जूझ रही है।
उनके सामने 2019 के लोकसभा चुनाव के रूप में सबसे बड़ी चुनौती खड़ी है। 132 साल पुरानी पार्टी की बागडोर संभालने वाले 47 साल के राहुल गांधी नेहरू-गांधी परिवार के छठे सदस्य हैं। शीर्ष स्तर पर यह फेरबदल ऐसे वक्त में हुआ है, जब गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना सोमवार को होने वाली है।