नई दिल्ली. स्टंप के माइक में धोनी-कोहली की ‘स्ट्रैटेजिक टॉक’ कैद हुई. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पुणे में बुधवार को दूसरा वनडे खेला गया. मुकाबला भारत ने 6 विकेट से जीत भी लिया. अब आखिरी वनडे कानपुर में खेला जाना है. जो निर्णायक भी साबित होगा. टीम इंडिया की बात की जाए तो खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का परफॉर्म किया. साथ ही धोनी ने टीम और दर्शकों का पूरा मनोरंजन किया.
क्रिकेट इतिहास में यकीनन महेंद्र सिंह धोनी अब तक के बेस्ट विकेटकीपर हैं. उनकी स्टंपिंग से बल्लेबाज़ों का बचना नामुमकिन होता है. विकेट के पीछे धोनी अक्सर साथी खिलाड़ियों को निर्देश देते रहते हैं. भले ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ही क्यों न हों. धोनी अब भी विकेट के पीछे उन्हें और टीम के बाकी साथियों को गाइड करते रहते हैं.
इस बार धोनी की आवाज़ कप्तान विराट कोहली को निर्देश देते हुए कैद हुई. धोनी ने विराट के साथ-साथ टीम के दूसरे साथियों को भी सलाह दी.
धोनी ने फील्डिंग सेट करवाने के लिए कोहली को कहा, ‘चीकू, दो-तीन जन (फील्डरों) को इधर छोड़ दे’.
केदार जाधव की गेंदबाज़ी के दौरान धोनी लगातार बोल रहे थे, ”बहुत बढ़िया, अच्छा डाल रहा है”. ”ऐसा ही डाल इसको, हर तीसरा बॉल ये ही रखना”.
वह कुलदीप और चहल से कह रहे थे, वो मारने वाला डाल ना, अंदर या बाहर कोई भी. वह यह भी कह रहे थे, घुमाने वाला डाल घुमाने वाला…
जब मैक्सवेल ने कुलदीप के एक ओवर में तीन छक्के और एक चौका मारा तब धोनी खुश नहीं थे. धोनी ने फिर हिदायत दी, स्टंप पे मत डाल…अरे बाहर डाल, इसको इतना आगे नहीं.
फिर चहल की बारी आई. धोनी ने उनसे कहा, तू भी नहीं सुनता है क्या…ऐसे, ऐसे डालो…चहल ने मैक्सवेल को वाइड गेंद डाली और मैक्सवेल लान्ग ऑन पर कैच आउट हो गए.
आपको बता दें कि पहले भी कई बार विकेट में लगे माइक में धोनी की आवाज़ कैद होती रही है. वो अक्सर विकेट में लगे माइक में खिलाड़ियों को निर्देश देते हुए मिल जाते हैं.