नई दिल्ली, भाई दूज पर दिल्ली मेट्रो में खराबी से यात्री बेहाल, स्टेशनों पर अफरा-तफरी. इलेक्ट्रिक फाल्ट के चलते दिल्ली मेट्रो रुक-रुक कर चल रही है. सभी मेट्रो स्टेशन पर जबरदस्त भीड़ है.
सुबह जैसे ही मेट्रो चलनी शुरू हुई, कुछ देर बाद ही द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा और वैशाली रूट पर मेट्रो में दिक्कत आई. दरअसल ये प्रॉब्लम ओवरहेड केबल वायर में थी जिसकी वजह से द्वारका और वैशाली साथ ही नोएडा रुट पर मेट्रो रुक-रुक कर चलने लगी. नतीजा ये हुआ कि इस रूट के सभी मेट्रो स्टेशन पर भारी भीड़ हो गयी. खास तौर पर राजीव चौक और वैशाली मेट्रो स्टेशन पर.
गाजियाबाद के कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर 45 मिनट रुकी रही, मेट्रो की खबरी के कारण कई स्टेशनों पर भीड़ रही. आज भइया दूज का त्योहार है, इसलिए महिलाओं को हो रही है ज़्यादा समस्या. महिलाएं अपने गंतव्य तक काफी देरी से पहुच रही हैं.
https://www.naqeebnews.com