नई दिल्ली: गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 48 घंटों में 36 बच्चों की मौत हो गई है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी मेडिकल कॉलेज) में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार पिछले 48 घंटों में 36 बच्चों की मौत की खबर आ रही है. हालांकि बच्चों की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने आठ बच्चों की मौत की बात कह रही है. मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) पीके शुक्ल ने इन मौतों पर कुछ भी कहने मना कर दिया है. चर्चा है कि मरने वाले 11 बच्चे जापानी इंसेफेलाइटिस से ग्रसित थे और बाकी दूसरी बीमारियों से पीड़ित थे.
मालूम हो कि 10-11 अगस्त को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ही 33 बच्चों की मौत हो गई थी. अस्पताल की जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई थी.
गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चुनावी क्षेत्र है, यहां बच्चों की इस तरह से मौत पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में नवजातों के अलावा 225 मरीजों का इलाज हो रहा है. इनमें से इंसेफेलाइटिस के 106 मरीज भी शामिल हैं.
https://www.naqeebnews.com