खेल डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला जा रहा दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच अब तक कई भारतीय खिलाड़ियों के व्यक्तिगत रिकाॅर्ड का गवाह बन चुका है। जहां चेतेश्वर पुजारा ने अपने 50वें मैच में चार हजार रन का आंकड़ा पार किया वहीं शिखर धवन ने अपना 25वां मैच खेला।
इसी कड़ी में रविचन्द्रन अश्विन ने भी एक रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। मैच के दूसरे दिन अश्विन ने 54 रन की पारी खेल टेस्ट क्रिकेट में एक अनूठा डबल पूरा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
पारी के माध्यम से अश्विन ने 51 मैच में 2004 रन बना लिए हैं। उनके नाम 279 विकेट भी है। इस तरह से उन्होंने 2000 रन और 200 विकेट का अनूठा डबल पूरा किया। अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में चार शतक भी दर्ज है। उनका बेस्ट स्कोर 124 रन और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 59 रन पर सात विकेट है।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट में अब तक कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने ही यह अनूठा डबल पूरा करने की उपलब्धि हासिल की थी।