लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की तारीफ करते हुए आज कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है।
एक्सप्रेसवे और मेट्रो से जुड़े सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ऐसा एक्सप्रेस वे बनाना चाहती है, जिस पर गाड़ी चल सके । हम अखिलेश जैसा एक्सप्रेस वे नहीं बनाना चाहते हैं, केवल घोषणा
नहीं, बल्कि ठोस कार्य करना चाहते हैं। हम ऐसी मेट्रो नहीं बनाना चाहते जो चले ही ना।
शाह ने कहा कि यूपी में जिस तरह प्रशासन का राजनीतिकरण हुआ, उसे सुधारने में कुछ वक्त लगेगा। लेकिन मैं उत्तर प्रदेश की जनता को आश्वस्त करता हूं कि यहां कानून का राज होगा ।
सपा और बसपा के तीन एमएलसी के विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दिये जाने के सवालों पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। जब सपा नेता शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और न ही ऐसा कोई विचार है।
amitshah
भाजपा द्वारा उत्तर प्रदेश में अन्य दलों के लोगों को तोडने के आरोपों पर शाह ने कहा कि जो भी नेता अन्य दलों से भाजपा में आये, चुनाव के समय आये। लेकिन इसे लेकर कुप्रचार किया जा रहा है। जो भी नेता अन्य दलों से भाजपा में शामिल हुए, उन्हें जनादेश हासिल करने के लिए जनता के समक्ष उपस्थित किया गया। हमने सरकार का दुरुपयोग कर किसी को नहीं तोड़ा है।
amitshah
इसी परिप्रेक्ष्य में बिहार को लेकर शाह ने कहा, बिहार में भी हमने कोई दल नहीं तोड़ा है। नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया क्योंकि उन्होंने तय किया कि उन्हें भ्रष्टाचार के साथ नहीं रहना चाहिए। पहले दलितों के घर और अब उत्तर प्रदेश में सपा के पारंपरिक वोट बैंक यादवों को निगाह में रखते हुए यादव के घर जाकर भोजन करने के सवालों पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा, इसके ज्यादा राजनीतिक अर्थ ना लगाइये,दलित भी भाजपा का कार्यकर्ता है।
amitshah