नई दिल्ली, विराट ब्रिगेड इन दिनों विदेशी धरती पर कुछ अच्छा नहीं कर पा रही है. इस दौरान उसे ऐसी टीमों से हार का सामना करना पड़ा है, जो आईसीसी की वनडे रैंकिंग में निचले क्रम पर रहीं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के चौथे वनडे में हार के साथ ही महीने भर में तीसरी बार वह फिसड्डी टीमों से हार चुकी है. भारत की वर्तमान वनडे रैंकिंग-3 है.
8 जून : श्रीलंका ने मात दी
सबसे पहले विराट ब्रिगेड को चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका ने 7 विकेट से करारी मात दी थी. 8 जून को ओवल में खेला गया यह वनडे मुकाबला ऐसी टीम के खिलाफ था, जो रैकिंग में उस वक्त सातवें नंबर पर थी. भारत के 322 रनों का विशाल टारगेट भी श्रीलंका ने महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
18 जून : पाक से ‘फाइनल’ हारे
सबसे बढ़कर विराट ब्रिगेड ने 18 जून को अपने पारपरिक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ फाइनल गंवाया. भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में वह हार लगातार सुर्खियों में रही. उस वक्त पाकिस्तान की टीम आईसीसी रैंकिंग में 8वें नंबर पर थी. ओवल में 339 रनों के टारगेट के आगे टीम इंडिया लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच पाई और 158 रनों पर सिमट गई थी.
2 जुलाई : वेस्टइंडीज ने हराया
चैंपियंस ट्रॉफी खेलकर कैरेबियाई दौरे पर पहुंची टीम इंडिया को एक और हार का सामना करना पड़ा. रैंकिंग में 9वें स्थान पर जूझ रही वेस्टइंडीज की टीम ने विराट ब्रिगेड को 11 रनों से मात दी. नॉर्थ साउंड में 190 रनों का लक्ष्य भी टीम इंडिया की पहुंच से बाहर रही और पूरी टीम 178 रनों पर ढेर हो गई.
https://www.naqeebnews.com