जयपुर। मेहसाना-पालनपुर रेलखण्डों के मध्य भारी बारिश के कारण आबूरोड-मेहसाना-अहमदाबाद तथा अजमेर-अहमदाबाद-अजमेर रेलगाड़ियों को आज रद्द किया है तथा दो गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जन सम्पर्क अधिकारी कमल जोशी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी सं 79438/32, आबूरोड-अहमदाबाद और गाडी सं 19411/12, अजमेर-अहमदाबाद-अजमेर को आज रद्द किया गया है।
गुजरात ले जाए जा रहे सात बाल श्रमिकों को पुलिस ने छुड़वाया
इसी प्रकार गाडी सं 12958, नई दिल्ली-अहमदाबाद नई दिल्ली को अजमेर-चंदेरिया-रतलाम मार्ग से तथा गाडी सं 12215, दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस को श्यामाख्याली-दुंगराडा-वीरमगांव-अहमदाबाद मार्ग से संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि गाडी सं 16532, यशवंतपुर-अजमेर-यशवंतपुर को वडोदरा-रतलाम-चंदेरिया मार्ग से, गाडी सं 19707, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर को वडोदरा-रतलाम मार्ग से, गाडी सं 12989, दादर-अजमेर- दादर को अहमदाबाद-दुंगराडा-श्यामाख्याली-भीलडी मार्ग, गाड़ी सं 14311, बरेली-न्यू भुज-बरेली को पालनपुर-भीलडी-श्यामाख्याली से तथा गाडी सं 12489, बीकानेर-दादर-बीकानेर गाड़ी को श्यामाख्याली-दुंगराडा-वीरमगांव-अहमदाबाद मार्ग से संचालित की जाएगी।-एजेंसी