लखनऊ। ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ हो सकता है ‘नारी सुरक्षा दल. यूपी में योगी सरकार ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ का नाम बदलने पर विचार कर रही है. इसका नाम ‘नारी सुरक्षा दल’ रखने की तैयारी की जा रही है. योगी सरकार कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर नाम बदलने पर विचार कर सकती है.
एंटी रोमियो स्क्वॉड के नाम को लेकर हो रहे विरोध के बाद योगी सरकार यह फैसला ले सकती हैं. सत्ता संभालने के दो दिन बाद ही योगी सरकार ने यूपी के हर जिले में एंटी रोमियो दल का गठन किया था.
वहीं नाम बदलने के साथ ही इस स्क्वॉड की जिम्मेदारियों को और विस्तार दिया जाएगा. खास तौर से पहली बार पकड़े गए जिन लड़कों को समझाकर छोड़ा गया था, उन्हें दोबारा पकड़े जाने पर जेल भेजने तक की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही नारी सुरक्षा दल को मनचलों पर खुद से कार्रवाई करने का अधिकार भी दिया जाएगा. यह दल मनचलों पर एफआईआर तक दर्ज करा सकेगी.
नारी सुरक्षा दल का मुख्यालय लखनऊ में बनाया जाएगा. योजना के तहत नारी सुरक्षा दल सीधे महिला थाने से चलाने पर विचार किया जा रहा है. जिस इलाके में महिला थाना नहीं है, वहां पुलिस स्टेशन में महिला अधिकारियों व महिला पुलिस कर्मियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी हैं.
स्क्वॉड का काम स्कूल, कॉलेज या सार्वजनिक स्थलों पर ये स्क्वॉड एक्टिव रहेगा. जिसकी पूरी कोशिश है कि ऐसे अवांछित तत्व या शोहदे जो लड़कियों और महिलाओं को परेशान करते हैं. उन्हें टोका जाए और अगर जरूरत पड़े तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.
मसलन, किसी कॉलेज के पास कोई बेवजह घूमता मिलता है तो ये दल उससे पूछताछ करेगा. उसकी आईडी देखने और जवाब से संतुष्ट होने के बाद उसे जाने दिया जाएगा. अगर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाता है तो उसे थाने लाया जाएगा, इस दौरान उसके माता-पिता या परिजनों को भी बुलाकर काउंसिलिंग की जाएगी. वहीं इस दौरान अगर कोई लड़की शिकायत करती है तो उस पर भी कार्रवाई फौरन की जाएगी.