लखनऊ : (सालेहा रिज़वी): दिन के उजाले में ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में हैदरी इमामबाड़े के सामने रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के घर पर डकैतों ने धावा बोला महिलाओं को बंधक बनाया और की लाखों रूपए की डकैती।
सैय्यद आसिफ अब्बास रिटायर्ड सेक्शन इंजीनयर रेलवे के घर डकैत घुसे, उस वक़्त घर में इनकी पत्नी शबाना और बेटी अलीशा मौजूद थी.
5 लड़के थे चेहरे पर नक़ाब या ढके नहीं थे इन में 2 लड़कों के हाथ में पिस्टल और 3 लड़कों के हाथ में चाकू था एक युवक ने इनकी पत्नी के सर पर पिस्टल की बट से वार किया इतने में इनके पति जो अप्रिय घटना से अनजान थे वह ऊपर से नीचे आय तो बदमाशो ने उन पर हमला करना चाहा उनकी छोटी लड़की बदमाशो से रो रो कर गिड़ गिड़ाने लगी मेरे पापा को मत मारों, मेरे पापा हार्ट के मरीज़ है.
फिर किया था डकैतों ने सबको बंधक बनाया 9 लाख रूपये और सोने चंदी के ज़ेवर सहित कीमती सामान लेकर फरार हो गये.