नई दिल्ली : इन दिनों ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कार कंपनियां अपनी मॉडल्स की दाम बढ़ाने की घोषणाएं कर रही है। इसकी शुरुआत लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने की थी। Volvo
बीएमडब्ल्यू ने अपनी कारों के दामों में दो फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया था।
इसके बाद होंडा कार्स इंडिया ने अपनी कारों के दामों को 10,000 हजार रुपए बढ़ाने की बात कही थी।
अब इस फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है, वो है वॉल्वो ऑटो इंडिया।
ऑटो कंपनी वॉल्वो ने अपने कारों के दाम में वृद्धि करने का फैसला किया है।
कंपनी ने अपने जारी बयान में कहा कि भारत में बेची जानी वाली वॉल्वो की कारों के दाम में ढाई प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी।
बढ़ी हुई दरें अप्रैल, 2017 से लागू होंगी। कंपनी ने कहा कि यहां बेचे जाने वाले उसके सभी मॉडल्स की लागत में वृद्धि हुई है जिसकी वजह से इनकी कीमतों में इजाफा किया जा रहा है।
बता दें वॉल्वो भारत में लग्जरी और एसयूवी कारों को बेचती है जिनकी मार्केट वैल्यू 25.49 लाख से 1.25 करोड़ रुपए के बीच में है।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वह अपने सभी मॉडल्स की कीमतों की समीक्षा करेगी और इनकी शोरूम कीमतों में ढाई फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। कारें ये नई दरें अप्रैल 2017 से प्रभावी रूप से लागू हो जाएंगी।