नई दिल्ली : इससे पहले तक एयरटेल रिलायंस जियो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराता आया है, लेकिन अब जियो ने एयरटेल की शिकायत की है. टैरिफ के मामले में नहीं बल्कि मामला कुछ और ही है. Jio
दरअसल हाल ही में भारती एयरटेल ने एक नया विज्ञापन शुरू किया है. इसमें एयरटेल को देश का सबसे फास्ट मोबाइल नेटवर्क बताया जा रहा है.
रिलायंस जियो ने एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया से शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि एयरटेल का यह दावा कि वो आधिकारिक तौर पर देश का सबसे फास्ट मोबाइल नेटवर्क है ये गलत और भ्रामक है.
एयरटेल ने इस शिकायत के बाद एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है, ‘एयरटेल को Ookla ने देश का सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क बताया है. Ookla ग्लोबल ब्रॉडबैंड टेस्टिंग और वेब बेस्ड नेटवर्क डायग्नोस्टिक ऐप्लिकेशन है.
Ookla की यह एनालिसिस लाखों स्पीड टेस्ट रिजल्ट पर बेस्ड है जिसे भारत भर में स्पीड टेस्ट ऐप पर किया गया है. विज्ञापन में यह साफ तौर पर लिखा है कि यह यह Ookla के स्पीड टेस्ट पर आधारित आंकड़े हैं.’
रिलायंस जियो का कहना है कि Ookla द्वारा किए जाने वाले इंटरनेट स्पीड टेस्ट का मेथड में खामी है. जियो ने इस मामले पर Ookla को भी लीगल नोटिस भेजा है.
जियो की शिकायत में एयरटेल के साथ Ookla पर भी आरोप लगाया गया है. शिकायत के मुताबिक, ‘विज्ञापन में दिखाया जाने वाला आधिकारिक (Officially) फास्ट नेटवर्क Ookla द्वारा दिया जाने वाला एक कॉमर्शियल अवॉर्ड है जो पैसों के लिए दिया जाता है.
Ookla एक कमर्शियल एंटरप्राइज है जो पैसों के लिए अवॉर्ड देती है. इस कंपनी को भारत सरकार से मान्यता प्राप्त नहीं है. टेलीकॉम सर्विसों के लिए आधिकारिक शब्द यूज तब किया जा सकता है जब TRAI या DOT से अनुमति मिली हो’
इस मामले पर Ookla के सीओओ जेमी सेटीवन ने एक बयान दिया है. इसमें कहा गया है, ‘स्पीडटेस्ट आपके इंटरनेट परफॉर्मेंस को टेस्ट करने का बेस्ट और निर्णायक तरीका है. स्पीडटेस्ट अरबों बार यूज किया गया है जिसकी वजह से हम इंटरनेट परफॉर्मेंस टेस्टिंग और मेट्रिक्स में ग्लोबल लीडर हैं.’
रिलायंस जियो ने Ookla से उस रिपोर्ट को वापस लेने को कहा है जिसमें एयरटेल को भारत का सबसे फास्ट नेटवर्क बताया गया है. इसके साथ ही एयरटेल को दिया जाने वाला फास्ट नेटवर्क वाला अवॉर्ड भी वापस लेने को कहा है, क्योंकि यह गलत है.
रिलायंस जियो ने एडवर्टाइजिंग काउंसिल ऑफ इंडिया से आग्रह किया है कि वो एयरटेल के विज्ञापन में दिखाए जाने वाले ऑफिशियल फास्ट नेटवर्क के दावे को हटवाए साथ ही Ookla के रिफ्रेंस को भी उनके विज्ञापनों से हटाया जाए.
# Jio