नई दिल्ली : रामजस कॉलेज में हुए विवाद के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विरोध से चर्चा में आई गुरमेहर कौर की तस्वीरें एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. Gurmehar
अब सोशल मीडिया पर गुरमेहर का संबंध आम आदमी पार्टी से बताने की कोशिश की जा रही है.
यूं तो गुरमेहर ABVP के खिलाफ कैंपेन से पीछे हट गई हैं, लेकिन उनके नाम पर विरोध और समर्थन का सिलसिला नहीं थम रहा है.
सोशल मीडिया पर गुरमेहर की फिल्ममेकर राम सुब्रमण्यम के साथ तस्वीरें और राम सुब्रमण्यम की आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल व अन्य नेताओं के साथ तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.
राम सुब्रमण्यम को केजरीवाल का करीबी दिखाते हुए इन्हीं तस्वीरों के आधार पर गुरमेहर को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है.
दरअसल राम सुब्रमण्यम के फेसबुक पेज ‘वॉयस ऑफ राम’ पर वर्ष 2016 में भारत-पाकिस्तान के बीच अमन कायम करने के मद्देनजर गुरमेहर कौर का वीडियो प्रमोट किया गया था, जिसमें गुरमेहर ने कहा था, ‘पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, युद्ध ने उन्हें मारा.’
गुरमेहर का ये वीडियो भारत-पाकिस्तान के बीच शांति बहाली के कैंपेन के तहत बनाया गया था. राम सुब्रह्ण्यम का कहना है कि गुरमेहर के अतीत को जानकर उन्होंने इस फिल्म के लिए उसे चुना था.
लेकिन सवाल राम सुब्रमण्यम के सियासी ताल्लुकात को लेकर भी उठ रहे हैं. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों में उन्हें केजरीवाल का करीबी और उनकी कैंपेन को मोदी सरकार के खिलाफ साजिश का हिस्सा करार दिया जा रहा है.