वॉशिंगटन : 40 दिन पुराने ट्रंप प्रशासन की जिस एक बात को लेकर सबसे ज्यादा आलोचना हुई और जिस एक फैसले पर उन्हें सबसे ज्यादा विरोध झेलना पड़ा, वह है विवादित इमिग्रेशन पॉलिसी। Trump
जाहिर है कि मंगलवार को जब राष्ट्रपति ट्रंप पहली बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए मंच पर आए, तो उनसे इस मुद्दे पर बोलने की उम्मीद की जा रही थी।
अमेरिका को फिर से महान बनाने और ‘अमेरिका फर्स्ट’ की नीति का समर्थन करने के साथ-साथ ट्रंप ने अपने इस संबोधन में इमिग्रेशन पॉलिसी में प्रस्तावित बदलावों का भी कई तरीके से बचाव किया।
साथ ही, उन्होंने इस्लामिक स्टेट (ISIS) को भी बर्बाद करने का संकल्प जताया। कैंजस में एक अमेरिकी श्वेत नागरिक द्वारा कथित तौर पर ‘आतंकवादी’ और ‘मेरे देश से बाहर चले जाओ’ कहकर गोली मार दिए गए भारतीय इंजिनियर श्रीनिवास कूचिबोतले की हत्या पर भी राष्ट्रपति ट्रंप ने संवेदना जताई।
ट्रंप ने इस घटना की निंदा भी की, लेकिन दूसरी तरफ वह बार-बार अर्थव्यवस्था सुधारने, बेरोजगारी खत्म करने और आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए अपनी इमिग्रेशन नीति का समर्थन करते भी नजर आए। ट्रंप ने कहा कि वह इमिग्रेशन नीतियों को और सख्त बनाएंगे।
# Trump