नई दिल्ली। बीएसपी सुप्रीमो मायावती के लिए अपशब्द कहने के आरोपी बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह फरार चल रहे हैं। विवाद के बाद से पुलिस अब तक उनके पास पहुंच नहीं पाई है। एक अंग्रेजी अखबार ने दया शंकर को खोज निकाला और उनसे बातचीत की।
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में दया शंकर ने कहा है कि पुलिस के सामने आने को तैयार हूं बशर्ते मुझे उचित सुरक्षा मिले। दया शंकर ने अपने बयान के लिए एक बार फिर माफी मांगी है और कहा है कि मेरी पत्नी और बेटी के खिलाफ मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं को भड़काया।
दया शंकर ने अपने इंटरव्यू में कहा, “इसमें कोई विवाद नहीं कि जो मैंने कहा वो गलत था, मुजे ऐसा नहीं कहना चाहिए था। 19 मई को मऊ में मीडिया के सवाल के जवाब में मैंने गलत उदाहरण दिया था। लेकिन बीएसपी प्रमुख की शैली है जो भी ज्यादा पैसे देता है उसे ही टिकट देतीं हैं। मैंने फौरन माफी मांगी थी और फिर माफी मांग रहा हूं।”
दया शंकर सिंह ने आगे कहा, ”मैं पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं। जहां मुझे आने के लिए कहा जाएगा मैं आऊंगा लेकिन मेरी सुरक्षा होनी चाहिए।बीएसपी समर्थकों ने मेरी जुबान काटने की धमकी दी है। किसी ने मेरे सिर पर इनाम रखा है। जिसके लिए मैंने फौरन माफी मांगी उस एक अपराध के लिए मुझे चार सजाएं दी गईं। फिर क्यों मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं को मेरे बारे में अपशब्द कहने के लिए भड़काया।”
दया शंकर सिंह ने आगे कहा, “बीएसपी कार्यकर्ताओं और नेताओं की मेरी नाबालिग बेटी और मेरी पत्नी के बारे में अपशब्द कहने की हिम्मत कैसे हुई ? क्या मेरी पत्नी और बेटी का सम्मान मायावती से कम है। मेरे परिवार को बीएसपी वाले धमकियां दे रहे हैं। टीवी पर न्यूज़ देखकर मेरी बेटी सदमे में है। मैं नहीं जानता कि बीएसपी वाले मेरी पत्नी और मेरी बेटी को मानसिक रूप से क्यों प्रताड़ित कर रहे हैं। 25 साल की राजनीति में मैं उनका ख्याल नहीं रख पाया, कुछ अच्छा नहीं किया लेकिन मेरी वजह से उन्हें यह सब सहना पड़ा रहा है। मेरी पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई है तो कानून अपना काम करेगा लेकिन मायावती अपने नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं करतीं ?
बीएसपी कार्यकर्ताओं के अपशब्द इस्तेमाल करने के बाद से दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने मोर्चा संभाला हुआ है। स्वाति सिंह की बेटी की तबीयत अचानक खराब हो जाने की वजह से आज होने वाले धरना कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। हालांकि स्वाति सिंह राज्यपाल से मुलाकात करेंगी। दयाशंकर की पत्नी का कहना है कि बीएसपी कार्यकर्ताओं के ऐसे बयान से मेरी 12 साल की बेटी सदमें में है।
उधर बीजेपी को कहीं मां-बेटी की सहानुभूति का फायदा न मिल जाए इसलिए मायावती ने रविवार को होने वाला अपना आंदोलन रद्द कर दिया है। मायावती रविवार शाम को पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने वाली है।