कैलिफोर्निया : संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित कैलिफोर्निया में शुक्रवार को तूफान आया है। मीडिया एजेंसी की खबर के मुताबिक यहां के लोगों को काफी जान-मान की हानि हुई है। Storm
नदियों के इलाकों में बाढ़ का कहर बरपा है, जबकि पहाड़ों तथा घाटियों में तेज हवाएं चल रही हैं।
इस घटना के बाद जहां कई लोगों के घायल होने की खबर आई है तो वहीं कईओं को धन संपत्ति का काफी नुकसान भी हुआ है।
बताया जा रहा है कि भारी बारिश और तेज हवा के चलते कई मकान पानी के तेज बहाव में बह गए हैं तो कई लोगों के चारपहिया और दुपहिया बाहन भी डेमेज हो गए हैं।
इलाके में आये भारी तूफान से तबाही मची गई है। इलाके में कई पहाड़ भी ढह गए हैं। क्षेत्र का गोलेटा शहर लबालब पानी से भर गया है। हालांकि मौका रहते राहत कार्य शुरू कर दिया है।
फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। तूफानी इलाकों में फंसे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के कार्य में बचावकर्मी लगे हुए हैं। कुछ देर पहले ही खबर मिली है कि अभी बारिश रुक गई है, जिससे शहरों की सड़कों और नालों को साफ किया जा रहा है।
तूफान से लोगों को आवा-जाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार सेन फ्रांसिस्को में 1 दिन में भारी बारिश दर्ज की गई है।
इसके बाद मौसम विभाग ने घोषणा की है कि प्रशांत क्षेत्र में अगर मौसम का यही हाल रहा तो तूफानी बरसात शनिवार को भी जारी रहेगी। गौरतलब है कि कैलिफोर्निया के उत्तरी भाग का आधा हिस्सा बारिश और तूफान के कहर से परेशान हो रहा है।
बता दें कैलिफोर्निया राज्य अमेरिका का सबसे अधिक आबादी और क्षेत्रफल में अलास्का और टेक्सस के पश्चात तीसरा सबसे बड़ा राज्य है। बता दें कि कैलिफोर्निया में इससे पहले कई बार भयंकर तूफान आया था। एक माह बीता नहीं था कि ये दूसरी बार भयंकर तूफान आया है।