नई दिल्ली : नोटबंदी के कारण लोगों को आ रही परेशानियों के मद्देनजर आरबीआई ने एेलान किया है कि 20 फरवरी से लोग एक हफ्ते में 50 हजार रुपये निकाल पाएंगे और 13 मार्च के बाद नकदी निकालने पर कोई नियम लागू नहीं होगा। Cash
यानी आप कितनी भी रकम निकाल पाएंगे। फिलहाल एक हफ्ते में 24 हजार रुपये ही निकाले जा सकते हैं। 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और हजार के नोटों को अमान्य करार दे दिया था और एटीएम से कैश निकासी की सीमा भी तय कर दी थी।
उनके इस एेलान के बाद देश के बैकों और एटीएम में कैश की किल्लत हो गई थी। लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ा था।
विपक्ष ने सरकार के इस कदम की कड़ी आलोचना की थी। दिल्ली के सीएम अरविंद के केजरीवाल और प.बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नोटबंदी को लेकर दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर मार्च भी किया था। देश के कई हिस्सों से लाइन में लगने वाले लोगों के मरने की भी खबर आई थी।
आपको याद दिला दें कि आम लोगों व छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार (30 जनवरी) को एटीएम व चालू खातों से दैनिक नकदी निकासी पर सीमा को समाप्त कर दिया था, लेकिन बचत बैंक खातों से निकासी पर 24000 रुपए की साप्ताहिक सीमा जारी रखी थी।
केंद्रीय बैंक ने इसके साथ ही वादा किया था कि प्रणाली में नकदी लौटने की गति को ध्यान में रखते हुए वह साप्ताहिक सीमा पर भी भविष्य में फिर से विचार करेगा।
केंद्रीय बैंक ने कहा था,‘बाजार में गई नकदी के बैंक में लौटने की गति की समीक्षा करने के बाद पूर्व की स्थिति को आंशिक रूप से बहाल करने का फैसला किया गया है।’
इसके अनुसार एक फरवरी 2017 से एटीएम से नकदी निकासी की दैनिक सीमा नहीं रहेगी। हालांकि बैंकों से अपनी अपनी निकासी सीमा तय करने को कहा गया था जैसा कि वे 8 नवंबर 2016 से पहले कर रहे थे।