नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज गुरुवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रीनपार्क में पहली बार टी20 मैच का आयोजन किया जा रहा है। यह मुकाबला शाम साढ़े चार बजे से शुरू होगा। twenty20
वैसे तो भारत की टीम पहले टेस्ट फिर वनडे सीरीज में इंग्लैंड को पटखनी देकर पूरे जोश में है लेकिन इंग्लैंड ने भी अंतिम वनडे में जीत दर्ज कर टी20 से पहले बेहतर प्रदर्शन की झलक दे दी है।
गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर भारत यह मुकाबला जीतकर जश्न को दोगुना करना चाहेंगे।
मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह टी20 सीरीज टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है।
वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि कोलकाता में हुए अंतिम वनडे में जीतने के बाद टीम काफी उत्साहित है।
मुझे लगता है कि एक मैच जीतने के बाद हम तीन मैचों की टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
दोनों देशों के बीच अगर टी20 में जीत के आंकड़ों की बात की जाए तो इंग्लैंड का पलड़ा भारी है। भारत और इंग्लैंड ने अब तक आठ टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से पांच मुकाबलों में इंंग्लैंड ने जीत दर्ज की है।
टीमों की बीच भारत में दोनों तीन टी20 मैच हुए हैं जिसमें से दो में इंग्लैंड और एक में भारतीय टीम को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 मुकाबला सात सितंबर 2014 को बर्मिंघम में खेला गया था जिसे इंग्लैंड ने तीन रन से जीत लिया था।