नई दिल्ली : शियोमी ने भारत में रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसके जरिए रेडमी नोट 3 की तरह ही लोगों तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिश करेगी लेकिन इस बार मुकाबला और भी कड़ा होगा क्योंकि बाजार में बजट स्मार्टफोन की संख्या बढ़ गई है। Xiaomi redmi
10 हजार से 15 हजार के बीच लेनेवो+ मोटोरोला, आसुस जैसी कंपनियां कई फोन लेकर आ गई हैं।
शियोमी के फोन को खरीदना ग्राहकों के लिए हमेशा से मुश्किल भरा रहा है।
कंपनी आमतौर पर अपने फोन को फ्लैश सेल के जरिए बेचती है, लेकिन रेडमी नोट 4 के लिए ना ही रजिस्ट्रेशन रखा गया है साथ ही इसे ओपन सेल के जरिए बेचा जाएगा।
हालांकि आश्चर्य नहीं होगा अगर फोन चंद मिनटों में ही आउट ऑफ स्टॉक हो जाए।
फीचर्स: 5.5-इंच फुल एचडी डिस्प्ले, क्ववालकैम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4GB रैम +64GB स्टोरेज, 13MP रियर कैमरा+ 5MP फ्रंट कैमरा, 4100 mAh बैटरी, एंड्रॉइड मार्शमैलो आधारित MIUI 8.0 ओएस. कीमत: Rs 12,999
Redmi Note 4 रिव्यू : यह वजन में काफी लाइट है और बिल्ड क्वालिटी भी निराश नहीं करती। फोन का सबसे खास फीचर इसकी 4100 mAh बैटरी है।
हैवी यूज के बाद भी फोन की बैटरी पूरा दिन चल जाती है। हमने इसका इस्तेमाल 4G VoLTE पर करीब डेढ़ दिन तक बिना चार्जिंग के किया। जिसमें वीडियो देखी, Netflix का इस्तेमाल किया, जीपीएस का इस्तेमाल किया साथ ही अन्य काम किए। अगर आप अच्छी बैटरी वाले फोन की तलाश में है तो यह फोन आपके लिए अच्छा विकल्प रहेगा।