टाटा मोटर्स की एसयूवी हेक्सा 18 जनवरी को लॉन्च होने जा रही है। इसकी शुरुआती कीमत (कंपनी वेबसाइट के मुताबिक जो कुछ समय के लिए ही उपलब्ध थी) 12.30 लाख रुपये से शुरू होकर 19.43 लाख रुपये(एक्स शोरूम, कोयंबटूर) है। जानते है इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में । tata hexa
इंजिन- टाटा हेक्सा में 2.2L वैरिकॉर 400 डीजल इंजिन है जो इसे 153bhp की पावर और 400NM का टॉर्क देता है। वहीं गाड़ी में 6 स्पीड ट्रांस्मिशन दिया गया है और गाड़ी में 4 ड्राइविंग मोड्स भी मौजूद हैं।
ये मोड ऑटो, कमफर्ट, डायनैमिक और रफ रोड के हिसाब से बदले जा सकते हैं।
सेफ्टी- सेफ्टी के मद्देनजर टाटा ने अपनी नई एसयूवी में ABS, EBD, 6 एयरबैग्स, हिल हॉल्ड जैसे फीचर्स दिए हैं। वहीं रोड पर गाड़ी की मजबूत पकड़ बनाए रखने के लिए 19 इंच के ऐलॉए व्हील्स और 4×4 ड्राइव का ऑप्शन भी दिए गए हैं।
एंटरटेनमेंट- गाड़ी में हरमन साउंड सिस्टम और 10 जेबीएल स्पीकर्स दिए गए हैं। यह सिस्टम आपके स्मार्टफोन्स को गाड़ी से कनेक्ट करने में आसानी से मदद करेगा।
एंबिएंस मोड लाइटिंग- हेक्सा में एक और खास फीचर होगा इसका लाइटिंग मोड। नई गाड़ी में कैबिनेट के लिए 8 कलर चॉइस लाइटिंग चेंज करने का फीचर दिया गया है। इनके जरिए लाइटिंग चेंज की सा सकती है।