लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के चुनाव निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए उपनिर्वाचन आयुक्त विजय देव ने आज यहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के साथ यह संकेत दिया कि चुनाव की तिथियों का एलान किसी भी दिन किया जा सकता है। UP Election 2017
देव ने कहा, “ सूबे में राज्य विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के 24 घंटे के भीतर चुनाव आचार संहिता कडाई से लागू कर दी जायेगी और आयोग इसमें किसी तरह की कोई छूट नहीं देगा।”
वाराणसी, इलाहाबाद और कानपुर समेत राज्य में 19 दिसम्बर से विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के बाद उपनिर्वाचन आयुक्त ने कहा कि वह राज्य में चुनाव की तैयारियों को लेकर संतुष्ट हैं।
सभी निर्वाचन बूथों में पेयजल, शौचालय और बिजली की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
उन्होंने कहा, “इस चुनाव में भारतीय सैन्य सेवाओं के मतदाताओं को ई बैलेट की सुविधा प्रदान की जा रही है और चुनाव के दौरान कोई आपराधिक गतिविधि होने पर संबंधित थानाध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया जायेगा।
इसके लिए एक पृथक ‘ऐप’ लाया जायेगा जिसमें तमाम जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।
www.naqeebnews.com