नई दिल्ली. चार दिन की छुट्टी के बाद संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार को फिर से शुरू होगा। इस दौरान नोटबंदी के साथ-साथ हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट घोटाले में गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू के मुद्दे पर सदन में हंगामा होने के पूरे आसार हैं। इसे देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सेशन के आखिरी तीन दिन दोनों सदनों में मौजूद रहने को कहा है। इसी बीच, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने दावा किया कि मोदी सेशन के आखिरी तीन दिन सदन में मौजूद रहेंगे। parliament
– सूत्रों की मानें तो पीएम संसद में नोटबंदी पर बयान भी दे सकते हैं। इस मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्ष शुरू से ही पीएम की सदन में मौजूदगी की मांग करता रहा।
– सेशन के आखिरी तीन दिनों की स्ट्रैटजी तैयार करने के लिए विपक्षी दलों ने भी बुधवार सुबह बैठक बुलाई है।
– सूत्रों के अनुसार संसद में जारी गतिरोध खत्म करने के लिए सरकार ने अभी विपक्ष से संपर्क नहीं किया है। हालांकि, सत्ता पक्ष नोटबंदी पर चर्चा के लिए तैयार होने की बात कहता रहा है।
पीएम सेशन के आखिरी 3 दिन सदन में रहेंगे
– केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा- “विपक्ष चाहता है कि पीएम सदन में आएं और उनकी गालियां सुनें।
– ऐसा निर्देश देने वाले वह कौन हैं? सरकार नोटबंदी पर चर्चा चाहती है। विपक्ष ही गोलपोस्ट बदल रहा है।”
– ” पीएम सेशन के आखिरी तीन सदन में मौजूद रहेंगे।”
16 दिसंबर को खत्म हो जाएगा विंटर सेशन
– संसद का विंटर सेशन 16 नवंबर को शुरू हुआ था। नोटबंदी के मुद्दे पर लगातार गतिरोध जारी है।
– सेशन का आखिरी दिन 16 दिसंबर है।
– शुरुआत से ही विपक्ष मांग कर रहा है कि पीएम मोदी नोटबंदी पर सदन में बैठकर बहस सुनें।