लखनऊ। जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में सोमवार को इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर ग्रुप डी में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। भारत ने यह मुकाबला 2-1 से अपने नाम कर लिया। भारत की यह लगातार तीसरी जीत है। इसके पहले भारत कनाडा और इंग्लैंड को हरा चुका है। इस जीत के बाद भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुका है। Junior Hockey World Cup
बताते चलें कि इस मैच में भारत की तरफ से 11वें मिनट पर पहला गोल हरजीत सिंह ने किया। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 28वें मिनट पर पेनाल्टी कॉर्नर के तहत गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया। हालांकि, भारत की तरफ से 55वें मिनट पर मनदीप सिंह ने दूसरा गोल कर मैच अपने नाम कर लिया।
अन्य मैचों का रिजल्ट
ऑस्ट्रेलियाv/s ऑस्ट्रिया
-ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रिया को 4-2 से हराया।
कोरियाv/s अर्जेंटीना
-अर्जेंटीना ने 5-1 से कोरिया पर हासिल की जीत।
नीदरलैंडv/s इजिप्ट
-नीदरलैंड ने 7-0 से इजिप्ट को रौंदा।
मलेशियाv/s बेल्जियम
-बेल्जियम ने 3-0 से मलेशिया से मैच जीता।