नई दिल्ली। भारतीय युवा सेविंग करने में बेहद पीछे हैं। मात्र 55 फीसदी ही बचत करते हैं। जापानी युवा सबसे आगे हैं। एक अध्ययन में इसकी जानकारी मिली। indian youth
– 55 फीसदी भारतीय युवा पैसों की बचत करते हैं
– 18 से 35 आयु है इन भारतीयों युवाओं की
– 80 फीसदी जापानी युवा सेविंग करते हैं
– 67 फीसदी चीनी युवा सेविंग करते हैं
– 58 फीसदी अमरीकी युवा बचत करते हैं
– 56 फीसदी यूके में युवा सेविंग करते हैं
– 25 फीसदी पाकिस्तान युवा बचत करते हैं
भारतीय कहां खर्च करते हैं आमदनी
– 28 फीसदी पैसा रेंट में
– 30 फीसदी पैसा खाना-पान या कपड़ों की खरीद पर
– 60 फीसदी अनावश्यक खर्चों में
नौकरी से मुंह मोड़ रहे
– 25 फीसदी का इजाफा हुआ नौकरी छोड़ कारोबार शुरू करने वाले भारतीयों में
– 75 फीसदी नौकरी की तनख्वाह से संतुष्ट नहीं
– 60 फीसदी भारतीय युवाओं का कहना, कारोबार से सेविंग ज्यादा बेहतर होती है
– 30 फीसदी भारतीय युवाओं ने कहा, नौकरी से सेविंग अधिक होती है