नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के छठे दिन भी नोटबंदी को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी रहा। विपक्ष के हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लोकसभा पहुंचें। पीएम मोदी के लोकसभा पहुंचने के बाद भी विपक्ष का हंगामा कम नहीं हुआ। वहीं प्रधानमंत्री चुपचाप बैठे सब सुनते रहे और आखिरकार स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया। parliament winter
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार को विपक्षी पार्टियों के भारी हंगामे के बीच नोटबंदी पर बहस के लिए विपक्षी पार्टियों के स्थगन प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया। केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने विपक्ष के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि पहले विपक्ष पीएम के सदन में मौजूद रहने की मांग को लेकर हंगामा कर रहा था और जब वह सदन में मौजूद है तो वह काम करने क्यों नहीं दे रहा है। वेंकैया ने कहा कि हंगामा करना विपक्ष की आदत हो गई है।
वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार किसी भी हालत में नोटबंदी के फैसले को वापस नहीं लेगी। हालांकि इस मामले को वापस लेने के लिए विपक्ष लगातार दवाब बना रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री है जो विदेशों से काला धन लाने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने देश से ब्लैक मनी निकालने की कोशिश की है।
विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव नामंजूर
सदन में कार्य स्थगित करके मतविभाजन वाले नियम 56 के तहत तत्काल चर्चा कराने की विपक्ष की मांग को लेकर शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बार दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
वहीं सरकार का कहना है कि यह कदम कालाधन, भ्रष्टाचार और जाली नोट के खिलाफ उठाया गया है और वह नियम 193 के तहत चर्चा कराने को तैयार है हालांकि विपक्षी दल कार्य स्थगित करके चर्चा कराने की मांग पर अड़े हुए हैं।