नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि प्रेस की आजादी बेहद जरूरी है और इस पर बाहरी कंट्रोल समाज के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकारों को प्रेस के कामकाज में दखल नहीं देना चाहिए। पत्रकारों की हत्या पर जताई चिंता। modi
-पीएम ने पत्रकारों की हत्या पर चिंता जाहिर की। पीएम ने कहा कि हर मौंत चिंता पैदा करती है लेकिन सच दिखाने के लिए पत्रकारों की हत्या बहुत गंभीर विषय है।
-मोदी ने कहा कि हम सबको पता है कि प्रेस काउंसिल ने किस तरह से इमरजेंसी का विरोध किया था। मोररजी भाई के पीएम बनने के बाद ही हालात नॉर्मल हुए थे।
-प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल भूकंप के बाद मीडिया ने शानदार भूमिका निभाई। मीडिया ने पूरे देश को पड़ोसी देश की मदद के लिए प्रेरित किया।
-पीएम ने कहा कि मीडिया ने स्वच्छ भारत अभियान के मैसेज को फैलाने में बहुत बड़ा काम किया है।