लखनऊ। भोपाल एनकाउंटर केस के बाद यूपी की जेलों के अधिकारियों को सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए गए हैं। यूपी की जेलों में सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गयी है। यूपी के कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामू वालिया ने भी इसे लेकर सख्त रुख दिखाया है। उन्होंने कहा कि अगर जेलों में कोई भी घटना घटती है तो उसके लिए डीआईजी जिम्मेदार होंगे और उन्हें तत्काल निलंबिंत किया जाएगा। ramu waliya
भोपाल में सिमी के आतंकियों द्वारा जेल से फरार होने और एनकाउंटर के बाद उत्तर प्रदेश की सभी जेलों की सुरक्षा भी चाक चौबंद की गई है। यूपी के कारागार मंत्री रामू वालिया ने प्रदेश की सभी जेलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। जेलों के भीतर सक्रिय गिरोह को लेकर कारागार मंत्री ने कहा कि जेलों में चल रही गतिविधियों पर हमारी नजर है, जिसे लेकर अधिकारियों को सख्ती बरतने का आदेश भी दिया गया है।
जेलों में सुधार को लेकर कारागार मंत्री रामू वालिया फंडिंग को लेकर सरकारी मशीनरी को दोषी मान रहे हैं। उनका कहना है कि कुछ अधिकारियों के चलते योजनाएं अधर में रहती है। साथ ही कारागार मंत्री प्रदेश की जेलों की बदहाल व्यवस्था को सुधारने का दावा भी कर रहे हैं और उनका कहना है जेल में कैदियों की स्थिति को बेहतर बनाया जाए, इसके लिए जेलों का निर्माण भी कराया जा रहा है।