बरटेल। इराकी सेना ने मोसुल में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हांसिल करते हुए स्टेट टेलीविजन स्टेशन भवन पर कब्जा कर लिया है। इराकी सेना की आतंकवाद निरोधक विशेष ईकाई के एक कमांडर ने यह जानकारी दी। iraqi army
उन्होंने कहा कि इस्लामिक स्टेट के विरुद्ध दो सप्ताह पहले शुरू हुए इस अभियान में यह बड़ी जीत है। उन्होंने कहा ”हमने मोसुल में बड़ी सफलता हासिल की है।हमने एक महत्वपूर्ण इलाके को मुक्त कराया जो कि पूर्वी दिशा से मोसुल में प्रवेश का मुख्य द्वार है।
” इससे पहले सोमवार को इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल आब्दी ने कहा था कि मोसूल में तीन हजार से पांच हजार चरमपंथी मौजूद हैं और उनके पास आत्मसमर्पण करने या मरने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है।
पिछले दो सप्ताह से मोसुल से आईएस को खदेड़ने के अभियान में पचास हजार इराकी सैनिक, कुर्द लड़ाके, सुन्नी अरब कबीलाई लड़ाके और शिया हथियारबंद लड़ाके शामिल हैं।
इराकी सेना की घेरेबंदी शुरू होने के साथ ही संयुक्त राष्ट्र ने मोसुल में रह रहे पंद्रह लाख आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है।
मानवाधिकार मामलों से जुड़े अधिकारियों के अनुसार कल आई रिपोर्टों में कहा गया है कि आईएस ने कई आम नागरिकों की हत्याएं की हैं।