लखनऊ। आने वाले दिनों में लखनऊ से विदेशों की सीधी यात्रा करना आसान हो जाएगा। लखनऊ के विकास कार्य को देखते हुए कई एयरलाइंस कंपनियांअपनी दिलचस्पी दिखा रही हैं। इन कंपियों के सक्रीय होने के बाद से लखनऊ से इंटरनेशनल विमान सेवाएं बेहतर हो रही है। इसका परिणाम है कि सिंगापुर की उड़ान के बाद अब बैंकाक के लिए भी एक नई सेवा शुरू करने की तैयारी हो रही हैं। lucknow international flights
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अभी प्रतिदिन सात विमानों की कनेक्टिविटी है। जो कि दुबई, आबूधाबी और सऊदी अरब के साथ सिंगापुर जाते हैं। इस साल टाइगर एयर की लखनऊ से सिंगापुर की सीधी विमान सेवा शुरू होने के बाद से कई इंटरनेशनल कंपनियों ने लखनऊ से सीधी विमान सेवा शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें लखनऊ से बैंकाक के लिए थाई स्माईल एयरवेज को मंजूरी भी मिल गई है। यह एयरवेज दिसंबर में लखनऊ से बैंकाक की सीधी 320 एयरबस के साथ विमान सेवा की शुरुआत कर देगी। विमान में 154 सीटें इकानोमी क्लास की होगी जबकि 12 सीटें प्रीमियम होंगी। सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रात 10 बजे बैंकाक से लखनऊ के लिए विमान डब्ल्यूई 333 रवाना होगा। जबकि लखनऊ से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रात 1:30 बजे विमान डब्ल्यूई 334 बैंकाक रवाना होगा।
माना जा रहा है लखनऊ मेट्रो शुरू होने और चक गजरिया में कैंसर अस्पताल बनने सहित कई योजनाएं पूरा होने पर यह एयर ट्रॉफिक और अधिक बढ़ेगा। ऐसे में एयरपोर्ट प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। करीब 858.25 करोड़ रुपये की लागत से टर्मिनल थ्री इसी को देखते हुए बनाया जाएगा। जहां एक समय में चार हजार लोग आसानी से पहुंचकर अपने विमान पकड़ सकेंगे। ट्रॉफिक में यात्री न फंसे इसके लिए 1500 कारों की क्षमता वाली कार पार्किंग भी बनेगी।
एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश को एक बड़े मार्केट के रूप में इंटरनेशनल कंपनियां देख रही हैं। लखनऊ के आसपास वाराणसी और कुशीनगर जैसे पर्यटन स्थल को देखने के लिए भी पर्यटक दूर दराज से पहले दिल्ली आते हैं। लखनऊ में विमान सेक्टर की वृद्धि भी तेजी से बढ़ी है। इसके चलते ही इंटरनेशनल कंपनियां लखनऊ को अधिक पसंद कर रही हैं।