बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में शिया मुसलमानों के एक आयोजन में आत्मघाती विस्फोट और बगदाद के बाहर इराक की एक पुलिस चौकी तथा इस्लामिक स्टेट के विरोधी एक सुन्नी अर्ध सैन्य बल के प्रमुख के परिवार में हमले में 55 व्यक्तियों की मौत हो गयी। यह जानकारी सुरक्षा तथा मेडिकल सूत्रों ने दी।
सबसे अधिक 41 लोगों की मौत बगदाद में शिया मुसलमानों के आयोजन में आत्मघाती बम विस्फोट से हुई। विस्फोट में 33 व्यक्ति घायल हो गये। isis attack in iraq
आत्मघाती विस्फोट एक धार्मिक आयोजन के लिये एकत्र शिया मुसलमानों के शामियाने में हुआ। यह आयोजन पैगम्बर मुहम्म्द के नवासे इमाम हुसैन की शहादत की याद में किया गया था। इस्लामिक स्टेट ने आन लाइन एक वक्तव्य जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है। isis attack in iraq
सुन्नी प्रमुख पर भी किया आईएस ने हमला
जिस शामियाने में विस्फोट हुआ उसमें एक स्थानीय व्यक्ति की मृत्यु के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए भी लोग एकत्र थे। विस्फोट उत्तरी अलशाब जिले में हुआ। कुछ बंदूकधारियों ने जो इस्लामिक स्टेट के बताये जाते हैं उत्तरी इराक की एक पुलिस चौकी तथा सुन्नी मिलीशिया के प्रमुख के घर पर भी हमला किया। पुलिस चौकी पर हमला तिकरित की मुतैबिजा में किया गया। यहां आठ पुलिसकर्मी मारे गये तथा 11 घायल हो गये। यहां तीन हमलावरों की मौत हो गयी। इशाक कस्बे में सुन्नी मिलीशिया के प्रमुख के परिवार पर हमला किया गया। इस हमले में सुन्नी मिलीशिया के प्रमुख की पत्नी तथा उसके तीन बच्चों की मौत हो गयी।
# isis attack in iraq