ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में फ्लोर टेस्ट के पहले मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तुकी को आज दोपहर 1 बजे विधानसभा में बहुमत साबित करना था। उनके इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस के पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बन सकते हैं। खांडू को 44 विधायकों ने समर्थन दिया है।
इस्तीफा देते हुए नबाम तुकी ने कहा कि अब राज्य को युवा नेतृत्व की जरूरत है। इससे पहले कांग्रेस के 20 बागी विधायकों ने संकेत दिए हैं कि पार्टी यदि नेतृत्व बदलती है, तो वो पार्टी में वापस लौट सकते हैं।
60 सदस्यों वाली अरुणाचल विधान सभा में कांग्रेस के 15 विधायक हैं जबकि कलिखो पुल अपने समर्थन में 43 विधायकों का दावा करते हैं, बाकी दो सीट खाली हैं। अब नजरें इस बात पर टिकी है कि स्पीकर क्या करते हैं।
उधर बीजेपी ने भी अपनी पूरी ताकत लगा रखी है। अरुणाचल में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बनी सरकार को विधानसभा के फ्लोर पर पटखनी देकर एक फिर से कलिखो पुल के नेतृव में एनडीए की सरकार बना किरकिरी से बचना चाह रही है।
अरुणाचल प्रदेश की राजनीतिक उठापटक में अभी अंतिम तस्वीर साफ नहीं हुई है। कांग्रेस अगर बहुमत नहीं जुटा पाई तो उसके सीएम को इस्तीफा देना होगा और कलिखो पुल फिर सीएम बन सकते हैं। यानि घड़ी की सुइयां 17 दिसंबर से घूम कर फिर 19 फरवरी तक पहुंच सकती हैं। लेकिन राज्य का इतिहास बताता है कि आखिरी वक्त तक कुछ भी हो सकता है।