कानपुर। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को 17 हजार करोड़ रुपए की मेट्रो परियोजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और स्थानीय सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी सहित सपा और बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत सीएम अखिलेश, शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और सांसद जोशी ने दीप जलाकर की। मेट्रों के शिलान्यास के अलावा मुख्यमंत्री ने 15 सौ करोड़ की दूसरी परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया। kanpur metro
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट कानपुर मेट्रो का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। इसके साथ ही राजधानी लखनऊ के बाद औद्योगिक राजधानी के तौर पर मशहूर कानपुर को भी मेट्रो का तोहफा हासिल हो गया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने जैसे ही एक बटन दाबा वहां मेट्रो परियोजना का काम शुरू हो गया। शहर में मेट्रो के पहले चरण के लिए आईआईटी से नौबस्ता तक पहले रूट का काम शुरू हो गया। इस परियोजना के तहत 17092 करोड़ रूपये की लागत से कानपुर में मेट्रो रेल दौड़ेगी।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू की मौजूदगी में अखिलेश ने कहा कि केंद्र ने जब भी सहयोग मांगा हमने दिया। जबकि वेंकैया नायडू ने देश के विकास के लिए यूपी को अहम बताया। दोनों एक दूसरे के ऊपर इशारों ही इशारों में सियासी तीर चलाते भी दिखे। बात यही नहीं ख़त्म हुई। वेंकैया ने जब यूपी के हर प्रपोजल को अप्रूव करने की बात कही, तो अखिलेश ने कहा कि मेट्रो हमारे घोषणा पत्र में नहीं था, फिर भी हमने यूपी को मेट्रो दिया। वहीं, मजाकिया अंदाज में अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर के चिड़िया घर में बच्चों के लिए मेट्रो तो हम पहले ही ला चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमने जो जनता से वादा किया गया था उसे पूरा किया। इसके अलावा भी यूपी को बहुत कुछ दिया गया।
इसके अलावा अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर तंज भी किया। उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी के सबसे ज्यादा सांसद हैं। इस लिहाज से यूपी को सबसे ज्यादा रुपए मिलने चाहिए। यूपी के विकास के लिए हमें भी समय-समय पर केंद्र से सहयोग चाहिए, लेकिन केंद्र ने ऐसा नहीं किया। हमने आम जनता के लिए 108 और 102 एम्बुलेंस शुरू कर उसपर समाजवादी नाम लिखवाया तो केंद्र ने पैसे रोक दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप धन मुहैया काराओ या ना काराओ हम हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। समाजवादियों का काम नहीं रुकेगा। अपनी सरकार की तारीफ करते हुए अखिलेश ने लोगों से कहा कि गोरखपुर में एम्स के लिए हमने 100 एकड़ जमीन दी। घाटमपुर में बिजली के प्रोजेक्ट के लिए भी हमने जमीन मुहैया कराई। अब कानपुर के लोगों के लिए खुशी की बात है कि अब इस औद्योगिक शहर को विश्व परिदृश्य में मेट्रो शहर के नाम से जाना जाएगा।
दूसरी तरफ़ मेट्रो शिलान्यास के दौरान वेंकैया नायडू ने कहा कि यूपी के विकास के बिना देश का विकास मुमकिन नहीं। जबतक यूपी पिछड़ा रहेगा, तबतक देश का विकास नहीं हो सकता। पीएम मोदी की नजर यूपी के विकास पर है और यूपी पहला राज्य है, जहां एक से ज्यादा शहर स्मार्ट होने जा रहे हैं। कानपुर के सांसद ने मेट्रो की मांग की थी, उसपर हमने तत्काल विचार कर इस प्रोजेक्ट की मंजूरी दे दी। साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी से जो प्रोजेक्ट का प्रपोजल केंद्र के पास जाएगा, उसे जरूर अप्रूव किया जाएगा।
मेट्रो के अलावा कानपुर को कई दूसरी सौगातें भी देने का ऐलान किया गया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मौके पर 142 करोड़ से रामगंगा एन्क्लेव में 1880 सस्ते आवास, 55.93 करोड़ की बहुमंजलीय आवासीय योजना, 22 करोड़ से शताब्दीनगर में 1780 समाजवादी आवास, 30 करोड़ से सवर्ण जयंती विहार में आवासीय योजना, 21.57 करोड़ की भागीरथी एन्क्लेव आवासीय योजना, 22.80 कारोड़ की आवासीय योजना के अलावा 66.56 करोड़ से शहर के फूल बाग़ में 600 से अधिक वाहनों की पार्किंग बनाये जाने की योजना का शिलान्यास किया।
वहीं 217.92 करोड़ की पनकी न्यू ट्रांसपोर्टनगर का निर्माण, 36 करोड़ से मैनावती मार्ग का चौडीकरण, 13.89 करोड़ से मोतीझील म्यूजिकल फाउंटेन और पार्क का सौंदर्यीकरण, 14 करोड़ रुपए से काशीराम शहरी आवास योजना, 3 करोड़ की लगत से गांधी भवन का जीर्णोधार, 12 करोड़ की लगत से फूलबाग पार्क का सौंदर्यीकरण और 13.5 करोड़ की लगत से कैनाल पटरी में बनी मल्टीपार्किंग का लोकार्पण भी किया गया।
पहले फेज में IIT से नौबस्ता तक दौड़ेगी मेट्रो
कानपुर शहर में पहले फेज में मेट्रो की लाइन आईआईटी से नौबस्ता तक बनायी जाएगी। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद जब मेट्रों दौड़ेगी तो आईआईटी से नौबस्ता के बीच का सफर 42 मिनट में पूरा हो सकेगा। स्टेशन भवन निर्माण के लिए 2201 करोड़, डिपो निर्माण पर 3734 करोड़, पटरी निर्माण के लिए 346 करोड़ और सिग्नल सिस्टम के लिए 647 करोड़ का खर्च आयेगा। इसके अलावा पहले चरण में ट्रेनों के कोच के लिए 1423 करोड़ और एलाइनमेंट खर्च की कुल लागत 861 करोड़ आयेगी। यहां प्रत्येक स्टेशन पर पार्किंग बनेगी। जहां कम से कम 15 चार पहिया वाहन और 100 दो पहिया वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था की जाएगी। कानपुर में चलने वाली मेट्रो का कोच 2.9 मीटर चौड़ा और 21.5 मीटर लंबा होगा। वहीं स्टेशन की ऊंचाई 12 मीटर की होगी।
# kanpur metro