अहमदाबाद । हार्दिक पटेल को जमानत के बाद रिहाई के रास्ते साफ हो गये हैं। हार्दिक की जेल से रिहाई को लेकर गुजरात में पाटीदार आंदोलन समर्थकों ने पोस्टर लगाये हैं। जिनपर हार्दिक की तस्वीरों के साथ लिखा गया है “गब्बर इज़ बैक”।
हार्दिक रिहा इस वक्त सूरत जेल में बंद हैं। 15 जुलाई को वो जेल से बाहर आएंगे। जहां पाटीदार आंदोलन के जनक माने जाने वाले हार्दिक पटेल के स्वागत की तैयारी है। उनके स्वागत में पूरे सूरत में पोस्टर लगाए गए हैं, जिस पर लिखा गया है- गब्बर इज बैक। इन पोस्टरों व बैनरों में हार्दिक की तस्वीर भी लगी है। इतना ही नहीं हार्दिक की तस्वीरों के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल और छत्रपति शिवाजी की भी तस्वीरें लगाई गई है।
खबर है कि हार्दिक की रिहाई के दौरान जेल के बाहर बड़ी संख्या में पाटीदार समुदाय के लोग जुटेंगे और उनका स्वागत करेंगे। उनके लिए खुलीजीप की भी व्यवस्था की गई है, जिसमें बैठकर एक बड़ी रैली निकाली जाएगी।
पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के प्रवक्त वरुण पटेल ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद हार्दिक कामरेज इलाके में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। हार्दिक के साथ 1000 से अधिक पटेल उसकी कुलदेवी कागवड़ या खोडलधाम में दर्शन के लिए जाएंगे। इसके बाद कोर्ट के आदेशानुसार, हार्दिक को 17 जुलाई को गुजरात छोड़ देना होगा।