भारत में कोरोना इंफेकशन अभी भी बढ़ते ग्राफ को दर्शा रहा है। देश में कोरोना वायरस के 11,692 नए केस मिले, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 66,170 है। इस बीच उत्तर प्रदेश में 840 नए कोविड मामले दर्ज होने के साथ प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना से पांच मौतें दर्ज की गई हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ इस समय उत्तर प्रदेश में 74 जिलों में सक्रिय कोविड मामले हैं। इनमे महोबा एकमात्र जिला है, जहां एक भी एक्टिव मामला नहीं मिला है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 28 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,258 हो गई।
सावधान! यूपी में जानलेवा हो रहा कोरोना, इस साल पहली बार एक दिन में 5 लोगों की मौत, 840 नए केस मिले।#Coronavirus https://t.co/WvXKyEBL3v
— Navjivan (@navjivanindia) April 21, 2023
भारत में संक्रमण की दैनिक दर 5.46% और साप्ताहिक दर 5.32% है। देश में इस समय 66170 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है।
देश में संक्रमण के बाद ठीक होने वाले मरीज़ों की रिकवरी दर 98.67% है। देश में अभी तक कुल 4,48,69,68 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।