अमरीका की हावर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक करने वाली 83 साल की एक महिला अब तक की सबसे उम्रदराज छात्रा बन गई हैं।
अमरीकी मीडिया के मुताबिक, मैरी फाउलर नाम की महिला ने ग्रेजुएशन समारोह में भाग लिया जहां उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मैरी फाउलर हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक करने वाली सबसे उम्रदराज हस्ती का खिताब पाने की हक़दार हो गई हैं।
मैरी ने स्थानीय मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि 1959 में स्कूल छोड़ने के बाद उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ग्रेजुएशन पूरा कर पाऊंगी। इतना ही नहीं उन्हें इस बात का भी डर था कि वह अपने पाठ याद रखने में कामयाब हो सकेंगी या नहीं।
83-year-old woman becomes Howard University’s oldest graduate. https://t.co/NWsil9tKqL
— WBRC FOX6 News (@WBRCnews) May 13, 2024
मैरी बताती हैं कि उनकी मां और पिताजी ऐसे युग में पैदा हुए थे, जब पढ़ना-लिखना गैरकानूनी हुआ करता था। वह कहती है कि उन्होंने अपने पिताजी को पढ़ना-लिखना सिखाया, ताकि उन्हें अंगूठा न लगाना पड़े। इसके अलावा मैरी का मानना है कि इस पढ़ाई की प्रेरणा उन्हें अपने अभिभावकों से मिली है।
मैरी इससे पहले मेपल स्प्रिंग्स बैपटिस्ट बाइबल कॉलेज से स्नातक की डिग्री के अलावा मास्टर की दो डिग्रियां भी हासिल कर चुकी हैं।
अपनी इस उपलब्धि पर बेहद ख़ुशी के इज़हार के साथ मैरी ये पैग़ाम भी देना चाहती हैं कि ‘जीवन में कभी भी देर नहीं होती’। आगे वह कहती है कि मैं चाहती हूं कि हर कोई इस बात पर विश्वास करे कि अगर 83 साल की महिला ऐसा कर सकती है तो आप क्यों नहीं?