70 वर्षीय अमेरिकी ने 14 सेकंड से भी कम समय में 100 मीटर की दूरी तय करके सभी को चौंका दिया। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को पैन रिले इवेंट में माइकल कैश नाम के 70 वर्षीय अमेरिकी शख्स ने 13.47 सेकेंड में रेस पूरी की। इस शख्स का ये कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां यूजर्स हैरानी जता रहे हैं।
This is like a 70-year-old going 23.5 in the 50 freestyle…pic.twitter.com/GVg2EFzXrR
— Kyle Sockwell (@kylesockwell) April 30, 2022
इस दौड़ को जीतकर खिताब पाने के साथ माइकल ने यह साबितकर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। दौड़ की शुरुआत करते हुए और खुद को अन्य खिलाड़ियों से अलग करते हुए कैश ने ये जीत दर्ज की। बेशुमार दर्ज होने वाली टिप्पणियां उनको मिलने वाली बधाई सबूत हैं। जिस पर यूज़र ख़ुशी और शुबकामनाएं दे रहे हैं।