मास्को 11 दिसंबर : विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने बताया कि पिछले छह सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या में 60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। ज्यादातार मौतें यूरोप और अमेरिका में हुई हैं।
श्री टेड्रोस के मुताबिक़ – “पिछले छह सप्ताह में कोरोना से हुई मौतों की संख्या में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ज्यादातर मौतें यूरोप और अमेरिका में हुई हैं।”
स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से त्योहार के मौसम में खास हिदायत बरतने की बात कही है।
श्री टेड्रोस ने बताया – “त्योहारों का मौसम आनंदमयी होता है, लेकिन हमें सुरक्षा की दृष्टि से ढिलाई नहीं देनी चाहिए। यदि हम सावधानी बरतने में असफल रहें तो त्योहार का रंग जल्द ही फीका पड़ सकता है। आने वाले सप्ताह में विशेष सावधानी बरते।”