लंदन 12 जुलाई : लंदन के ऐतिहासिक वेम्बली स्टेडियम में रविवार को यूएएफई यूरो 2020 फुटबॉल चैंपियनशिप फाइनल के दौरान प्रशंसकों और अधिकारियों के बीच हुए झड़प को लेकर पुलिस ने 45 लोगों को हिरासत में लिया है।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने ट्विटर किया , “ यूरो 2020 फाइनल के दौरान पुलिसिंग करते हुए 45 लोगों को गिरफ्तार किया है। कई अधिकारी ड्यूटी पर मौजूद हैं। वेम्बली या सेंट्रल लंदन छोड़ने वाले प्रशंसकों की मदद की जा रही है। हम आपकी सुरक्षा के लिए यहां मौजूद हैं।”
उल्लेखनीय है कि यूरो 2020 फाइनल में इंग्लैंड और इटली के 1-1 पर बराबर रहने के बाद अतिरिक्त समय में भी कोई परिणाम नहीं निकलने पर पेनाल्टी शूट लिया गया जिसमें इटली ने इंग्लैंड को 3-2 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।