भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर ज़ोर पकड़ रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 7 हजार 240 नए मामले दर्ज किये गए हैं। इस इज़ाफ़े के साथ कोरोना मामले में लगातार दूसरे दिन लगभग 40% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
इससे पहले 2 मार्च को देश में कोरोना के 7 हजार से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट किये गए थे। कोरोना के कारण पिछले 24 घंटों में 8 लोगों की मौत की खबर है। देश में अबतक कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 723 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख, 97 हजार 522 हो गई है। बुधवार को मुंबई में कोरोना के 1 हजार 765 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और ये संख्या 26 जनवरी के बाद से एक दिन में सर्वाधिक है। इस बीच संक्रमण के कारण मौत की सूचना दर्ज नहीं हुई है।
राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देशभर में जनता को कुल 194.59 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।