आतंकी संगठन आईएस का गढ़ बना चुके बांग्लादेश से 260 लोग लापता हैं। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि लापता लोग आईएस से जुड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, अगर यह आशंका सही साबित हुई तो बांग्लादेश में बड़े आतंकी हमले का खतरा बढ़ जाएगा। लापता लोगों में ज्यादातर युवा हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बंगलादेश की पुलिस लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है। देश की सुरक्षा बल रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के प्रवक्ता मुफ्ती महमूद खान ने बुधवार को बताया कि इन युवकों की तलाश आतंकवादी हमले की घटना के बाद आतंकवादियों के विरूद्ध शुरू किये गए अभियान के अंतर्गत की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिन लापता युवकों की तलाश की जा रही है उनमें से कई युवक सेवारत या अवकाश ग्रहण कर चुके सेना के अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा व्यावसायियों के बेटे हैं।
रैपिड एक्शन बटालियन के प्रवक्ता महमूद ने कहा, हमें हर हाल में इन 260 लोगों को ढूंढ़ निकालना होगा। क्योंकि यह हमारे लिए बड़ा खतरा बनकर उभर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने लापता लोगों की सूची जारी कर लोगों से इनके बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर सूचित करने को कहा है। साथ ही लोगों से यह भी कहा गया है कि अगर उनके परिवार का कोई भी सदस्य लापता हो तो पुलिस को तुरंत बताए, डरे मत।
ढाका कैफे में हुए आतंकी हमले के बाद हसीना सरकार ने सभी स्कूलों, काॠलेजों और सरकारी विभागों से एक साल से अधिक समय से लापता लोगों के बारे में जानकारी देने को कहा था। सूत्रों के मुताबिक, इसी के चलते पुलिस को इन 260 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है।