दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम की पूर्व कप्तान डेन वैन नीकेर्क टी20 विश्व कप टीम में जगह नहीं बना सकीं।
मुख्य चयनकर्ता क्लिंटन डु प्रीज के मुताबिक़ 29 वर्षीय इस खिलाड़ी को टूर्नामेंट के लिए टीम से बाहर रखा गया है। 10 फरवरी को केप टाउन में शुरू होने वाले विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने की न्यूनतम फिटनेस मानकों को वह पूरा करने में असफल रहीं। डेन को फिटनेस बेंचमार्क पूरा करने के लिए काफी वक्त दिया गया था, लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सकीं।
विदेशी मीडिया से मिलने वाली ख़बरों की मानें तो दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेटरों के फिटनेस मानकों के मुताबिक उन्हें 9 मिनट 30 सेकेंड में 2 किलोमीटर दौड़ना होता है, लेकिन डेन वैन नीकेर्क ने यह दूरी 18 सेकेंड देरी से पूरी की।
फ़िटनेस टेस्ट पास करने के लिए किसी खिलाड़ी को 9.30 मिनट के समय में दो किलोमीटर दौड़ना पड़ता है, जबकि वैन नीकर्क ने इसके लिए 18 सेकंड अधिक लिया।#T20WorldCup https://t.co/FEXKghW3jx
— ESPNcricinfo हिंदी (@CricinfoHindi) January 31, 2023
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के अनुसार लंबे समय तक कप्तान रही डेन वैन नीकेर्क टखने की चोट से उबर रही हैं।जानकारी के मुताबिक पूर्व कप्तान को फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद टीम से बाहर कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के ज़रिये खुलासा हुआ है कि डेन वैन नीकेर्क की जगह सन लॉस टीम की अगुआई करेंगी।
गौरतलब हो कि आईसीसी महिला टी20 विश्व कप इसी महीने से दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रहा है।