ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए अब तक 11 लोग दावेदारी पेश कर चुके हैं। इनमे ब्रिटेन के भारतीय मूल के ऋषि सुनक तथा विदेश मंत्री लिज ट्रस कंजर्वेटिव पार्टी में बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ में बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए अब तक 11 लोग दावेदारी पेश कर चुके हैं। ब्रिटेन के भारतीय मूल के पूर्व कैबिनेट मंत्री ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस कंजर्वेटिव पार्टी में बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ में मुख्य दावेदार हैं। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक़ पांच सितंबर को निष्कर्ष आने पर पार्टी का नया नेता निर्वाचित होगा और उसकी घोषणा की जाएगी।
5 सितंबर को की जाएगी ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा, पीएम पद की रेस में ऋषि सुनक के साथ यह नाम भी चर्चा में…https://t.co/Ugr5u4sSS6#Britain #NewPrimeMinister #RishiSunak #LizTruss #ConservativeParty #BorisJohnson pic.twitter.com/woKVdJ3WrO
— Punjab Kesari (@punjabkesari) July 12, 2022
ब्रिटेन में सत्तारूढ़ ‘कंजर्वेटिव पार्टी’ के नए नेता तथा अगले प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा पांच सितंबर को की जाएगी। टोरी के नाम से अपनी पहचान जानी जाने वाली पार्टी के नेतृत्व के चुनाव के लिए जिम्मेदार निकाय द्वारा ये जानकारी दी गई है।
आधिकारिक तौर पर चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया आज शुरू होने के साथ पूरी हो जाएगी। ‘1922 कमेटी ऑफ कंजर्वेटिव बैकबेंच’ के सांसदों द्वारा चुनाव के लिए समय सारिणी और नियम निर्धारित किए जा चुके हैं।