नई दिल्ली. सऊदी अरब में एयरपोर्ट पर करीब दस हजार भारतीय फंसे हैं। जॉब जाने से परेशान इन लोगों में से एक शख्स ने ट्वीट कर विदेश मंत्री से मदद मांगी थी।
इसके बाद सुषमा स्वराज ने वहां इंडियन एम्बेसी को कह कर इन लोगों के लिए खाना का इंतजाम किया। उन्होंने कहा, ”मैं वादा करती हूं कि सऊदी में जॉबलेस कोई भी इंडियन वर्कर भूखा नहीं रहेगा।” बता दें कि जेद्दा शहर के एयरपोर्ट पर ये भारतीय फंसे हैं। विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह को भेज रही है सरकार…
– फॉरेन मिनिस्टर ने बताया कि जल्द ही विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह वहां पहुंचने वाले हैं।
– साथ ही, सुषमा स्वराज ने सऊदी अरब में इंडियन एम्बेसी को ऑर्डर दिया है कि वह इन भारतीयों को जल्द से जल्द खाने-पीने की चीजें मुहैया कराएं।
– एम्बेसी से कहा गया है कि वे इन बेरोजगार भारतीय मजदूरों को मुफ्त में राशन दें।
ट्वीट कर मांगी थी मदद
– इमरान खोखर नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर सुषमा स्वराज को भारतीय मजदूरों के इस हालात की जानकारी दी थी।
– इसके बाद सुषमा ने जवाब देते हुए कहा, ”हमने रियाद में इंडियन एम्बेसी को बता दिया है कि सऊदी अरब और कुवैत में बहुत से इंडियन रोजगार और सैलरी न मिलने की समस्या से परेशान हैं। इनकी जल्द से जल्द मदद की जाए।”
– ”एमजे अकबर इस मामले को सऊदी और कुवैत के अधिकारियों के सामने उठाएंगे।”
क्यों बने ये हालात?
– सऊदी अरब में हालात खराब हैं। यहां बहुत सारे भारतीयों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है।
– कई फैक्ट्रियां बंद कर दी गई हैं, जिससे कई वर्कर्स को सैलरी भी नहीं दी गई है।
– बता दें कि पिछले कुछ वक्त से इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट से सऊदी अरब समेत दूसरे खाड़ी देशों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। इसका असर वहां की इंडस्ट्रीज पर पड़ रहा है।