Mulayam singh yadav to meet with election commission
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी में साइकिल के हैंडल को लेकर चल रहे दगंल में आज का राउंड चुनाव आयोग के सामने खेला जाएगा, जहां मुलायम सिंह यादव आज चुनाव आयोग जाकर पार्टी के नाम और चिह्न साइकिल के लिए अपने दावे के दस्तावेज पेश करेंगे। इसके पहले अखिलेश गुट की ओर से शनिवार को करीब 90 फीसदी विधायकों, सांसदों और प्रतिनिधियों के समर्थन का एफिडेविट चुनाव आयोग को सौंप जा चुका हैं। आपको बता दें कि आयोग ने दोनों गुटों को अपने दावों के समर्थन में दस्तावेज पेश करने के लिए आज तक का समय दिया है। मुलायम सिंह यादव ने स्वयं को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया है।
आज एक बार फिर दोनों गुट भारत निर्वाचन आयोग के सामने होंगे। ऐसे में सीएम अखिलेश यादव आज चुनाव आयोग जाएंगे और खुद के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने की बात करेंगे। दूसरी ओर आज दोपहर पौने एक बजे मुलायम सिंह यादव अमर सिंह से मिलेंगे। वे शिवपाल यादव के साथ चुनाव आयोग पहुंचेंगे और चुनाव आयोग के सामने दावा करेंगे।
Mulayam singh yadav
इससे पहले रविवार को पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव का नया रूप देखा गया। तल्ख तेवर में नजर आए मुलायम सुबह पार्टी प्रदेश मुख्यालय पहुंचे और शिवपाल यादव के कमरे के बाहर उनके नाम की नेमप्लेट लगाकर कमरे के बाहर ताला बंद कर दिया। मुलायम सिंह ने अपने कार्यालय पर भी नई नेम प्लेट लगाई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष लि
Recent Posts
वैज्ञानिक हमेशा से ही प्रकृति बनाम पोषण के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं ताकी पता कर सकें कि उम्र बढ़ने की प्रक्रिया के दौरान मानव कल्याण को इन दोनों में से कौन अधिक प्रभावित करता है। नेचर मेडिसिन में प्रकाशित एक नए अध्ययन के अनुसार, हालांकि पर्यावर... Read more
इससे पहले, मुलायम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नया साल की मुबारकबाद दी और कहा, पार्टी में जल्द ही सबकुछ ठीक कर लिया जाएगा। नारा कम लगाओ, क्षेत्र में जाकर काम करो। पार्टी कार्यालय में आए कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर कोई विवाद नहीं है, तो समझौता कैसा? इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव की राष्ट्रीय अध्यक्ष और नरेश उत्तम की प्रदेश अध्यक्ष के नाम से लगी नेम प्लेट को हटवा दिया। इसके बाद मुलायम के नाम वाली राष्ट्रीय अध्यक्ष और शिवपाल के नाम वाली नेम प्लेट दोबारा लगाई गई, जिसमें शिवपाल को सिंचाई व सहकारिता मंत्री बताया गया है।
मुलायम ने दिल्ली जाने से पहले अपने ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) जगजीवन से ऑफिस की चाबियां लेकर अपने पास रख लीं। फिर पार्टी ऑफिस के कमरों में ताला लगवाकर और सिक्योरिटी गार्ड को गेट से बाहर कर दिल्ली रवाना हो गए। मुलायम सिंह आज निर्वाचन आयोग में अपना पक्ष रखेंगे और चुनाव चिह्न् साइकिल पर दावा करेंगे। रामगोपाल यादव निर्वाचन आयोग को पहले ही भारी भरकम दस्तावेज सौंपकर साइकिल पर दावा कर चुके हैं।
Mulayam singh yadav