मलेशिया के विदेश मंत्री मुहम्मद हसन को प्रतिबंधित क्षेत्र में धूम्रपान का शौक महंगा पड़ गया।
मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री जुल्किफुल अहमद ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक बयान में कहा कि विदेश मंत्री मुहम्मद हसन की सुमियान राज्य में सड़क किनारे रेस्तरां में बैठकर सिगरेट पीते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस क्षेत्र में धूम्रपान वर्जित है।
मलेशिया में 2019 से रेस्तरां क्षेत्रों और सभी भोजनालयों में धूम्रपान को गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है और इस साल अक्तूबर में इन नियमों को और कड़ा कर दिया गया है।
निषिद्ध क्षेत्र में धूम्रपान करने पर विदेश मंत्री पर जुर्माना लगाए जाने की खबर है। विदेश मंत्री कार्यालय को इसकी जानकारी दे दी गई है। विदेश मंत्री ने अपराध को स्वीकार करते हुए जुर्माना लगाने की इच्छा जताई है। साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट पर यह भी लिखा कि कोई भी क़ानून से ऊपर नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि मलेशियाई विदेश मंत्री मोहम्मद हसन कुछ लोगों के साथ रेस्टोरेंट के बाहरी हिस्से में बैठे हैं और उनके हाथों में जलती सिगरेट है। मौजूदा कानून के अनुसार, मंत्रीजी को एक रेस्टोरेन्ट में सिगरेट का कश लगाना और हाथ में जलती सिगरेट थामे रहना महंगा पड़ गया।
दरअसल मलेशिया में 2019 से रेस्तरां क्षेत्रों और सभी भोजनालयों में धूम्रपान को गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है और इस साल अक्तूबर में इन नियमों को और कड़ा कर दिया गया है। कानून के तहत, धूम्रपान रहित क्षेत्र में धूम्रपान करते पकड़े गए व्यक्ति पर 5,000 रिंगिट तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। भारतीय मुद्रा में यह राशि एक लाख के करीब होती है।