सिक्किम के डोकलाम में भारत और चीन के बीच जारी तनाव में अब नई खबर सामने आ रही है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने चीनी मिलिट्री के हवाले से लिखा है कि चीन की मिलिट्री ने तिब्बत क्षेत्र में फिर से ब्लड बैंक स्थापित कर लिए हैं।
ग्लोबल टाइम्स ने स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं लिखा है लेकिन इसे यूद्ध की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है।
अखबार के मुताबिक अलग-अलग प्रांतों में स्थित कई अस्पतालों में खून का प्रयोग नियंत्रित हो गया है। छांगसा के अस्पताल से जुड़े सूत्रों का भरोसा करें तो सेना की ओर से एक ब्लड बैंक फिर से स्थापित किया गया है। इसके अलावा स्थानीय सरकार भी ब्लड डोनेशन अभियान चला रही है।
छांगसा, हुनान प्रांत की राजधानी है। वहीं हुबेई और ग्यूआंगक्सी झुआंग क्षेत्र हैं, वहां पर भी कुछ अस्पतालों में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। सिचुआन प्रांत के जिउझाईग्यू में आए भूकंप से पहले भी यहां पर खून के स्टॉक को आठ अगस्त को स्थानांतरित किया गया था। अब इन्हें तिब्बत ट्रांसफर किया जा रहा है।